Husband had unnatural sex on Suhagraat : दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पॉश इलाके में रहने वाली एक नवविवाहित महिला ने कथित तौर पर अपने पति पर सुहागरात और हनीमून के दौरान जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने और मारपीट करने का केस दर्ज कराया है। एफआईआर में महिला ने सास-ससुर पर भी दहेज मांगने का आरोप लगाया है। >>>Join our Whatsapp Group CLick Here>>
गुरुग्राम के सेक्टर-15 कि निवासी पीड़ित महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ सिविल लाइंस थानें में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Husband had unnatural sex on Suhagraat : एफआईआर में महिला ने सुहागरात वाले दिन जबर्दस्ती उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने पति का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं, महिला ने जब पति की करतूत के बारे में अपनी सास को बताया तो उसने भी अपने बेटे का पक्ष लिया और कहा कि वो कनाडा से आया है और वहां पर यह सब आम बात है।
Read more: New Year के जश्न को लेकर जारी हुई नई Guidelines, इन चीजों पर लगाई जाएगी सख्त पाबंदी…
उसने आगे कहा कि, शादी के कुछ दिन बद वो लोग हनीमून के लिए विदेश चले गए। वहां पर भी उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए व पत्नी को नशे की गोलियां देकर उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा।
पति की इन हरकतों से परेशान वह महिला यह सब बातें किसी को बता भी नहीं पा रही थी और ज्यादा परेशान होने पर पति व सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।
भारत के शहरों में छह वर्ष में पीएम 2.5 प्रदूषण…
2 hours agoममता ने गंगासागर मेले के दौरान किसी भी तरह की…
2 hours ago