फोटो शूट करवाते समय पति-पत्नी को दिखी मौत! रेलवे पुल से 90 फीट गहरी खाई में लगा दी छलांग, वायरल हुआ वीडियो

फोटो शूट करवाते समय पति-पत्नी को दिखी मौत! Husband and wife jumped from railway bridge to avoid being hit by train

  •  
  • Publish Date - July 14, 2024 / 08:40 AM IST,
    Updated On - July 14, 2024 / 03:15 PM IST

जयपुरः Husband and wife jumped from railway bridge राजस्थान में पाली जिले के जोगमंडी रेलवे पुल पर फोटो शूट करवा रहे पति-पत्नी ट्रेन को आता देखकर घबरा गए और बचने के लिए उन्होंने करीब 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More : MP Weather Update: मध्यप्रदेश में जमकर बरस रहे बादल, इन जिलों में आज भी होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दे दी ये चेतावनी 

Husband and wife jumped from railway bridge पुलिस के अनुसार सोजत रोड के पास हरियामाली निवासी राहुल मेवाड़ा (22) और उनकी पत्नी जाह्नवी (20) गोरमघाट घूमने आए थे। वे जोगमंडी पुल पर मीटर गेज रेलवे लाइन पर टहल रहे थे, तभी कामलीघाट रेलवे स्टेशन से मारवाड़ पैसेंजर ट्रेन आ गई। हालांकि, ट्रेन की गति धीमी थी और वह पुल पर रुक गई, लेकिन तब तक युगल घबरा कर पुल से नीचे कूद चुका था।

Read More : Amit Shah MP Visit : मध्यप्रदेश दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, इंदौर से प्रदेशवासियों को देंगे ये सौगात, छात्रों को मिलेगा जबरदस्त लाभ

रेलवे पुल के पास उनके दो रिश्तेदार भी मौजूद थे, लेकिन वे ट्रैक पर नहीं थे। वे फोटो और वीडियो क्लिक कर रहे थे, जबकि राहुल और जाह्नवी रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे। युगल के पुल से कूदते समय का एक वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो घटना के समय रिश्तेदार के मोबाइल फोन में रिकार्ड हो गया। ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने पुल से उतरकर गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को उठाया और उन्हें फुलाद रेलवे स्टेशन ले गए। वहां से एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जाह्नवी को पाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया और राहुल को जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp