Couple Beats Man For Dog: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में कुत्ते को बिना मजल ले जाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में पति-पत्नी ने एक व्यक्ति के साथ की खूब मारपीट। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस दौरान वहां पर सोसायटी के कई लोग आ गये और इस मारपीट का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पीड़ित के साथ सोसायटी के लोग थाना बिसरख पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में कुत्ते को बिना मजल ले जाने को लेकर विवाद। पति-पत्नी ने एक व्यक्ति के साथ की मारपीट। @noidapolice @Uppolice @GreaterNoidaW pic.twitter.com/Jzjlsfrfs5
— Tricity Today (@tricitytoday) January 15, 2024
किशोरी ने महाकुम्भ में साध्वी बनने की घोषणा की
2 hours agoभारत के शहरों में छह वर्ष में पीएम 2.5 प्रदूषण…
2 hours agoममता ने गंगासागर मेले के दौरान किसी भी तरह की…
2 hours ago