भुवनेश्वरः पुलिस ने बृहस्पतिवार को शहर के चिंतामणीश्वर इलाके में किराए के घर में रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किये । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
Read more : शख्स ने 9 युवतियों से की शादी, अब प्यार करने के लिए बनाया टाइम टेबल, जानिए क्यों किया ऐसा
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा की राजधानी के लक्ष्मीसागर पुलिस स्टेशन के कर्मियों को तुषार जगपत, नीला जगपत और उनकी 15 महीने की बच्ची के शव मिले हैं। अधिकारी ने कहा कि वे महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले थे और इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे।
Read more : इस बार सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी अलविदा जुमे की नमाज, यहां के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस वजह से लिया फैसला
उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पड़ोसियों ने कहा कि तुषार और नीला के बीच विवाद चल रहा था, क्योंकि महाराष्ट्र में रहने वाले, तुषार के पिता ने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद एक महिला से शादी की और अपनी सारी संपत्ति दूसरी पत्नी को वसीयत में दे दी थी।
पुलिस को संदेह है कि दंपती ने बच्चे की हत्या की और बाद में स्वयं फांसी लगा ली। घर के मालिक ने पुलिस को बताया कि संपत्ति को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था।