नईदिल्ली: 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗳𝗼𝗿𝗺 𝘁𝗵𝗲 𝗚𝗼𝘃𝘁 𝘀𝗼𝗼𝗻 कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का बड़ा बयान सामने आया है। गौरव गोगोई ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि “यह धोखेबाज सरकार लंबे समय तक नहीं चलने वाली है, हमने मध्यावधि चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, इंडिया गठबंधन जल्द सरकार बनाने वाला है।
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा न्यूज एजेंसी को दिए गए बयान को Dhruv Rathee Satire नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया हैं। “यह धोखेबाज सरकार लंबे समय तक नहीं चलने वाली है, हमने मध्यावधि चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, इंडिया गठबंधन जल्द सरकार बनाने वाला है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि ‘तैयार हो जाइए, पीएम राहुल गांधी का दौर आने वाला है।’
Huge statement by Gaurav Gogoi ⚡
“This fraud Govt is not going to last long, we have started preparing for mid-term elections
𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗳𝗼𝗿𝗺 𝘁𝗵𝗲 𝗚𝗼𝘃𝘁 𝘀𝗼𝗼𝗻” 🔥
Brace yourselves, PM Rahul Gandhi era is coming 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/whxSPKYQ4q
— Dhruv Rathee Satire (@DhruvRatheFc) July 30, 2024
बता दें कि इसके पहले आज प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि भारत चीन पर निर्भर हो गया है। उन्होंने आर्थिक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि इसमें पड़ोसी देश से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त करने का समर्थन किया गया है। पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि यूपीए सरकार में भारत पड़ोसी देशों पर निर्भर हो गया था और एक्सपोर्ट 10 गुना बढ़ गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में चीन से इंपोर्ट 4 अरब से बढ़कर 40-45 अरब डॉलर पहुंच गया था, जबकि मोदी सरकार में सिर्फ दो से ढाई गुना की ही वृद्धि हुई है क्योंकि सरकार ने आत्मनिर्भर बनने के लिए कदम उठाए हैं।
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
4 hours ago