Ghatkopar Hoarding Collapses

Huge Hoarding Collapses: तेज हवाओं के चलते गिरा होर्डिंग, 54 लोग घायल, 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका…

Huge Hoarding Collapses In Mumbai's Ghatkopar: तेज हवाओं के चलते गिरा होर्डिंग, 54 लोग घायल, 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2024 / 07:56 PM IST
,
Published Date: May 13, 2024 7:56 pm IST

Huge Hoarding Collapses In Mumbai’s Ghatkopar: मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है और आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई। मुंबई में दिन के समय अंधेरा छा गया और तेज हवाओं के साथ तापमान नीचे गिर गया। इस बीच मुंबई के घाटकोपर से बड़ी खबर सामने आ रही है कि घाटकोपर इलाके में तेज हवाओं के चलते होर्डिंग गिरने से 54 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से मुंबई में आज आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया था।

Read more: हनुमत कृपा से इन 5 राशियों को होगा जबरदस्त धन लाभ, सुख भोग के साधनों में होगी वृद्धि… 

वहीं इस घटना के बाद घाटकोपर में NDRF की एक टीम तैनात की गई है। BMC ने जानकारी दी कि पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, पंतनगर, घाटकोपर पूर्व में एक होर्डिंग गिरने से 54 लोग घायल हो गए और 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। खोज एवं बचाव जारी है।

Read more: Business Idea: मात्र 20 हजार रुपए में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई… 

Huge Hoarding Collapses In Mumbai’s Ghatkopar: 100 से ज्यादा लोग होर्डिंग के नीचे फंसे हुए बताए जा रहे हैं। मुंबई में तूफानी हवाओं की वजह से कई फ्लाइट्स को रद्द किया गया है। खराब मौसम और धूल भरी आंधी के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) ने कम दृश्यता और तेज हवाओं के कारण लगभग 66 मिनट के लिए उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो