इंफाल, आठ फरवरी (भाषा) सुरक्षा बलों ने मणिपुर के बिष्णुपुर जिले से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जिले के ऐगेजांग इलाके में तलाश अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि जब्त हथियारों और गोलाबारूद में एक .303 राइफल, एक बोल्ट एक्शन राइफल, .22 पिस्तौल, 9 एमएम की एक पिस्तौल, दो डीबीबीएल राइफल शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि पांच हथगोले, चीनी हथगोला, चार 40 एमएम लेथोड ग्रेनेड, एक लंबी दूरी का देसी मोर्टार गोला, दो मोर्टार गोले, आंसू गैस के दो गोले और एक स्मोक ग्रेनेड भी जब्त किया गया है।
भाषा शोभना जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)