एचआरटीसी वाहन चालक घरेलू हिंसा का सामना कर रहा था: अधिकारी |

एचआरटीसी वाहन चालक घरेलू हिंसा का सामना कर रहा था: अधिकारी

एचआरटीसी वाहन चालक घरेलू हिंसा का सामना कर रहा था: अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 12:55 AM IST
,
Published Date: January 18, 2025 12:55 am IST

शिमला, 17 जनवरी (भाषा) हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि स्थानीय इकाई के प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर आत्महत्या करने वाला वाहन चालक घरेलू हिंसा का सामना कर रहा था।

एचआरटीसी की धरमपुर इकाई में वाहन चालक के रूप में कार्यरत संजय कुमार ने हाल ही में कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।

मृत्यु से पहले रिकॉर्ड किया गया उसका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कुमार को स्थानीय इकाई पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है।

वाहन चालक ने घरेलू हिंसा के आधार पर नवंबर 2022 में चिकित्सा अवकाश लिया था।

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने एक बयान में कहा कि कुमार ने एचआरटीसी कुल्लू के क्षेत्रीय प्रबंधक को लिखे पत्र में कहा था कि उनकी पत्नी और बेटे द्वारा पिटाई के बाद उन्हें चोटें आई हैं और उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बयान में कहा गया है कि कुमार ने कुल्लू इकाई में अपनी तैनाती के दौरान घरेलू हिंसा का हवाला देते हुए सात जनवरी, 2025 को इसी आधार पर छुट्टी मांगी थी, जिससे पता चलता है कि कर्मचारी को घरेलू कलह और हिंसा का सामना करना पड़ रहा था।

वीडियो में कुमार ने दावा किया था कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले चार महीनों से उसका वेतन रोक रखा है और उसे परेशान भी किया है। हालांकि, जांच रिपोर्ट के अनुसार, उसे दिसंबर 2024 तक का वेतन दे दिया गया था।

भाषा

योगेश जोहेब

जोहेब

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers