जयपुर। Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून पिछले कुछ दिनों में कमजोर हुआ है जहां बीते चौबीस घंटे में सिरोही व गंगानगर सहित कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादलों की गरज के साथ वर्षा हुई। इस दौरान सबसे अधिक, 48 मिलीमीटर बारिश हनुमानगढ़ के ढाबां में और 44.4 मिलीमीटर बारिश माउंट आबू में हुई।
Rajasthan Weather Update : अलवर, बाड़मेर, उदयपुर और डूंगरपुर जिले में कई जगह बारिश हुई। इस दौरान सर्वाधिक 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान फलौदी में दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार, मानसून अगले सप्ताह फिर जोर पकड़ सकता है। बीते दिनों से प्रदेश में मानसून का कहर देखने को मिला। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, लेकिन अब मानसून का दौरा कमजोर पड़ने लगा है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटे के दौरान हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं, 1 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में कल से आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा 3 सितंबर से बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू होने की संभावना है।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
2 hours ago