AC Monsoon Tips: देश के अधिकांश हिस्सों में अब झमाझम बारिश हो रही है। बारिश ने गर्मी से तो राहत दिलाई है लेकिन फिर भी एयर कंडीशनर की जरूरत लगातार महसूस हो रही है। बारिश के मौसम में उमस अधिक होने लगती है और इसे हटाने में कूलर और पंखे पूरी तरह से नाकाम रहते हैं। ऐसे में उमस से बचने के लिए ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर का यूज कर रहे हैं।
लेकिन आपको बता दें कि बहुत से लोगों को बारिश में एसी कितने पर चलाना चाहिए इसकी जानकारी नहीं हैं। अगर आप बारिश के मौसम में एसी का इस्तेमाल कर रहे है तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि बारिश के मौसम में एसी को कितने टैपरेंचर पर होना चाहिए।
बारिश के मौसम में एयर कंडीशनर का टेम्परेचर 26 से 28 डिग्री सेल्सियस सेट करके रखना चाहिए, इस टेम्परेचर पर एयर कंडीशनर पूरी रात चलाने पर भी कोई शारीरिक नुकसान नहीं होता है। साथ ही बिजली की बचत भी होती है। साथ ही नियमित रूप से AC के फिल्टर को साफ करें ताकि हवा में धूल और जीवाणु न रहें।
AC Monsoon Tips: कमरे में एसी की ठंडी हवा हमें ब्लोवर की मदद से मिलती है, कूलिंग कॉइल ठंडी होने से ब्लोवर इससे हवा खींचकर पूरे कमरे को ठंडा करता है। गर्मी में ब्लोवर की स्पीड हम तेज कर देते है, लेकिन बरसात में ब्लोवर को कम स्पीड में चलाना चाहिए।
Follow us on your favorite platform: