How to Find Lost Luggage’s in Train: देश में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। अक्सर सफर के दौरान आपसे या आपके किस जान पहचान वाले से ट्रेन में सामान छूट गया होगा। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो ये खबर बड़े काम आने वाली है। अगर सफर के दौरान आप भी अपना कुछ सामान ट्रेन में भूल गए हों तो परेशान न हो ये सामान आपको वापस मिल जाएगा। आइए जानते हैं कैसे…
स्टेशन पर रेल अधिकारियों को दें जानकारी
अगर आप सामान ट्रेन में भूल गए हैं और ट्रेन स्टेशन से निकल पड़ी है तो इस स्थिति में आप तुरंत उस स्टेशन पर मौजूद रेल अधिकारियों से मिलें और वहां इस घटना की जानकारी दें। इसके अलावा रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) को भी इस बात की जानकारी दें। जरूरत पड़े तो एफआईआर भी करें, जिसके बाद आरपीएफ के जवान आपका सामान उस ट्रेन में ढूंढेंगे, जिस ट्रेन में आप भूल गए थे। अगर आपका सामान मिलता है तो आपको सामान लौटा दिया जाएगा।
जोनल ऑफिस भेजा जाता है सामान
सामान काफी कीमती होने की स्थिति में रेलवे अधिकारी उस सामान को स्टेशन पर सिर्फ 24 घंटे ही रखेगा। उसके बाद आपका सामान वो रेलवे के जोनल ऑफिस भेज देगा। बता दें कि रेलवे खोये हुए सामान को लैटाने के लिए ‘मिशन अमानत’ भी चलाती है। इसमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेल यात्रियों के खोए हुए सामान का पता लगाते हैं। रेल यात्रियों का खोया हुआ सामान मिलने पर पश्चिम रेलवे की वेबसाइट पर सामान की एक तस्वीर और विवरण अपलोड करता है, जिसके बाद यात्री अपने सामान की पहचान करके उसे वापस पा सकते हैं।
ऐसे वापस मिलेगा खोया हुआ सामान
आप अपने खोए हुए सामान का पता लगाने के लिए रेलवे की वेबसाइट – http://wr. Indianrailways.gov.in पर जाकर “मिशन अमानत – आरपीएफ” टैब पर क्लिक कर अपने सामान की जानकारी ले सकते हैं। इसके बाद अगर आपको अपना सामान वेबसाइट पर मिलता है, तो आप उस समान का प्रूफ देकर वो वापस पा सकते हैं।