Hidden Camera in OYO: आजकल लोग होटल से ज्यादा OYO Rooms बुक करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कम बजट में ही लोगों को अच्छे रूम्स मिल जाते हैं। खासतौर पर कपल की बात की जाएं तो वे OYO Rooms की बेस्ट ऑप्शन लेकर चलते हैं। अभी वैलेंटाइन वीक चल रहा है। ऐसे में अगर आप OYO Room बुक करने की सोच रहे हैं या OYO जा रहे हैं तो कुछ बातों का जानना बेहद जरूरी है। वरना.. कहीं ऐसा न हो जाए की आपका प्राइवेट मोमेंट लिक हो जाए।
OYO Rooms में इन जगहों पर हो सकते हैं हिडन कैमरे
बात चाहे OYO की हो या फिर किसी भी होटल की, यहां हिंडन कैमरा कहीं भी किसी भी जगह छिपा हो सकता है, जिसमें एक बल्ब भी शामिल है। बल्ब के बीच में एक छोटा सा कैमरा फिट कर दिया जाता है, जो आपके प्राइवेट मूमेंट को कैद कर सकता है। इसके लिए जरूरी है कि रूम जाते ही सबसे पहले बल्ब को उतारे और उसे ध्यान से देखें। अगर उस पर कोई कैमरा होगा, तो वह दिख जाएगा। वहीं, बल्ब के अलावा होटल रूम में कई जगह हिडन कैमरे लगे हो सकते हैं। इस लिस्ट में चार्जर, स्मॉग अलार्म, पिक्चर फ्रेम और कपड़ों के हैंगर का नाम भी शामिल हैं।
OYO में छिपे कैमरे को कैसे पहचानें?
अगर आपको कमरे में हिडन कैमरा खोजना है तो आप पूरे कमरे में अंधेरा कर सकते हैं। इसके बाद कमरे में फोन के कैमरे की मदद से हर एक कोने को देखें। अगर कहीं लाइट लाइट ब्लिंक या फिर कंटीन्यूअसली ऑन नजर आती है, तो इसका मतलब है कि वहां कोई हिडन कैमरा है, उसे अच्छे से जांच लें। रूम में छिपे कैमरे को पकड़ने के लिए यूजर्स वाईफाई नेटवर्क की मदद ले सकते हैं। इसके लिए फोन में Wifi Network को सर्च करें। अगर कोई नाम कैमरे की तरह है, तो समझ लें कि आसपास कोई कैमरा है।
स्पाई कैमरा डिटेक्टर डिवाइस का भी ले सकते हैं सहारा
आजकल बढ़ते टेक्नालॉजी के चलते कई ऐसे कई बग और स्पाई कैमरा डिटेक्टर डिवाइस मौजूद हैं, जिससे आप हिडन कैमरा को आसानी से खोज सकते हैं। हालांकि, एक अच्छे डिवाइस के लिए 15 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
6 hours ago