how to confirm train ticket
how to confirm train ticket : भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों-करोड़ों लोग सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें चलाता है। वहीं खाने से लेकर सोने तक के नियम बनाए गए हैं। इसके अलावा, फेस्टिवल के दौरान कंफर्म टिकट को लेकर भी कई सर्विस शुरू की गई है। ऐसे में अगर आप रक्षाबंधन पर घर जाना चाहते हैं और आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो हम एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे में तत्काल सुविधा उपलब्ध कराई हुई है। इसके तहत आप अपनी जर्नी से एक दिन पहले तत्काल टिकट काट सकते हैं। अब ऐसा कैसे करना है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं। लेकिन इससे पहले ये जानते हैं कि तत्काल टिकट बुकिंग विंडो कब खुलती है।
एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और फर्स्ट क्लास जैसे क्लास के लिए बुकिंग विंडो सुबह 10 बजे खुलती है। वहीं, स्लीपर क्लास के लिए स्लॉट सुबह 11 बजे खुलता है। हर क्लास के लिए कुछ सीट्स तत्काल बुकिंग के लिए रिजर्व रखी जाती हैं। तो ऐसे भी कर सकते हैं अपनी कंफर्म टिकट।
यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे की ओर से मास्टर लिस्ट फीचर को इनेबल किया गया है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी जगह के लिए कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि यात्री तत्काल टिकट बुक करने के दौरान डिटेल भरने में ही ज्यादा समय गंवा देते हैं, जबतक डिटेल भरा जाता है तबतक सभी टिकट बुक हो जाते हैं. ऐसे में मास्टर लिस्ट फीचर आपकी मदद करेगा।
Read more: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं क्यूटनेस क्वीन ने दिखाया ऐसा लुक, देखकर लट्टू हुए फैंस
मास्टर लिस्ट फीचर का यूज आप तत्काल टिकट बुक करने के दौरान कर सकते हैं, जिस भी ट्रेन में टिकट बुकिंग करने जा रहे हैं। विडों खुलने से पहले आपको नाम, जर्नी डेट और अन्य डिटेल पहले से भरकर रख लेना चाहिए। ऐसे में जैसे ही आप तत्काल विंडो खुलेगा आप केवल पेमेंट करके फटाफट से कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। यह सुविधा स्लीपर से लेकर एसी कोच के लिए उपलब्ध है।
how to confirm train ticket : रेलवे की ओर से टिकट काउंटर खुलने से पहले ही वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद, पैसेंजर की पूरी जानकारी भरनी होगी, फिर यात्रा की डिटेल सबमिट करनी होगी। अब जनरल कैटेगरी की जगह पर तत्काल कैटेगरी सेलेक्ट करें। तत्काल टिकट बुक किस कोच में करना चाहते हैं, वह चुनें और अब बुक पर क्लिक करें। इसके बाद पेमेंट करें। आपका कंफर्म टिकट बुक हो जाएगा।