Uses For Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्म दस्तावेज बन गया है। हर क्षेत्र में चाहें जो भी काम हो उसके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। आधार कार्ड में 12 अंकों की विशिष्ट संख्या दर्ज होती है। इसमें व्यक्ति की डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डिटेल्स शामिल होती हैं। आधार से आपका मोबाइल नंबर भी लिंक होता है। लेकिन, क्या आप ये बात जानते हैं कि एक मोबाइल नंबर से कितने आधार कार्ड को लिंक किया जा सकता है? अगर नहीं तो हम आपको यहां बताएंगे
एक मोबाइल नंबर से कितने आधार कार्ड होंगे लिंक
UIDAI के अनुसार, एक मोबाइल नंबर से एक से अधिक आधार कार्ड को लिंक किया जा सकता है। इसको लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसका मतलब आप एक नंबर से कई आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं।
अगर आपने अब तक अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो ऐसे में आप इस काम को आसानी से करा सकते हैं।
आधार से मोबाइन नंबर को कैसे लिंक करें