Considering an orphan, given shelter in the house, in the event of a dispute

अनाथ समझकर घर में दिया आश्रय, विवाद होने पर मालिक की ही कर दी ऐसी हालत, पुलिस को भी किया गुमराह

House Owner Murdered: Considering an orphan, given shelter in the house, विवाद होने पर मालिक की ही कर दी ऐसी हालत, पुलिस को भी किया गुमराह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: August 20, 2022 12:44 pm IST

नई दिल्ली।House Owner Murdered: मंगोलपुरी से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक को अनाथ समझकर सुरेश नाम के व्यक्ति ने अपने घर पर आश्रय दिया था, लेकिन उस क्रूर ने अपने आश्रय देने वाले को ही एक मामूली विवाद के चलते जान से मार दिया। फिर मृतक का फोन, आईडी समेत कुछ सामान लेकर फरार हो गया। जिसके बाद लोकेशन ट्रेक करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

ममता हुई शर्मशार! पिता ने मासूम के साथ की हैवानियत, तो मां ने भी की ऐसी हरकत 

House Owner Murdered: दरअसल दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 10 अगस्त को थाना मंगोल पुरी में सुबह 6.41 बजे एक PCR कॉल मिली थी, जिसमें फोन करने वाले ने एक व्यक्ति के सिर में चोट लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना मंगोलपुरी का स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा, जहां घर की पहली मंजिल पर एक व्यक्ति के सिर से खून बह रहा था। पुलिस टीम ने तुरंत मोबाइल क्राइम टीम और एफएसएल टीमों को मौके पर बुलाया और घटनास्थल की जांच करना शुरु कर दिया। बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाने की पुलिस ने एक क्रूर हत्याकांड का मामला सुलझाने का दावा करते हुए 25 वर्षीय आरोपी पंकज कुमार साहनी को गिरफ्तार कर लिया है। साहनी बिहार का रहने वाला है और उसने हत्या के बाद लाश की सेल्फी ली थी। पुलिस ने उसी सेल्फी के आधार पर करीब 250 किलोमीटर तक उसका पीछा करके गिरफ्तार किया है।

दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत, इतने की मौत, दर्जनों हुए घायल, मची अफरातफरी 

क्या है पूरा मामला

House Owner Murdered: मृतक के बेटे ने बताया कि वह मंगोलपुरी स्थित ई-799 के ग्राउंड फ्लोर पर अपने पिता सुरेश और परिवार के साथ रहता है। उन्होंने घर की पहली और दूसरी मंजिल किराए पर दे रखी है। उसने साथ ही बताया कि घटना के 4 दिन पहले उसके पिता पंकज नाम के एक शख्स को लाए और बताया कि वह अनाथ है और उसे घर में किराए पर रहने दे दिया। 9 अगस्त को पंकज बाहर गया और शाम को नशे की हालत में वापस आया तो सुरेश और पंकज के बीच हाथापाई हो गई। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया और पंकज ने सुरेश और जगदीश से माफी मांगी। फिर अगली सुबह 10 अगस्त को पंकज ने उसे फोन करके बताया कि सुरेश ने उसके साथ बेहद बुरा व्यवहार किया और इसलिए उसने बीती रात ही घर छोड़ दिया है। जगदीश के अनुसार, यह कहकर पंकज हंसने लगा, जिससे शक होने पर वह घर की पहली मंजिल पर पहुंचा तो देखा कि उसके पिता के सिर से खून बह रहा था।

पुरुषों के होते हैं ये गहरे राज, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं जान पाती महिलाएं,जानें यहां

पुलिस को झांसा देने लोकेशन बदल रहा था आरोपी

House Owner Murdered: पुलिस के मुताबिक, आरोपी पंकज के बारे में किसी के पास कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं थी। वह मृतक सुरेश का मोबाइल फोन, आईडी कार्ड और अन्य सामान लेकर मौके से फरार हो गया था। जांच की कड़ी में टीम आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लगाने में सफल रही, लेकिन आरोपी बीर-बीर अपनी लोकेशन बदल रहा था। काफी मशक्कत के बाद उसकी लोकेशन मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में निकली और तुरंत टीम ने उसे वहां से दबोच लिया

अनोखी शादी! बजट कम होने पर युवक ने लगाया ऐसा जुगाड़, मेहमान भी देखकर रह गए दंग 

लाश के साथ ली सेल्फी

House Owner Murdered: पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसने कम उम्र में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई है। उसने यह भी बताया कि वह शराब का आदी है। कुछ दिन पहले वह काम की तलाश में मंगोलपुरी आया था और सुरेश से मिला, जिसने उसे अपने घर में रखा और उसे काम भी दिलवाया। उसने बताया कि 9 अगस्त को वह जल्दी घर वापस आ गया, जिससे सुरेश नाराज हो गया और उसके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उसे अपना घर छोड़ने के लिए कहा। इससे उसके मन में बदला लेने की भावना पैदा हुई और उसने शराब पीलाकर सुरेश के सर पर हथौड़ी से वार कर दिया। इतना ही नहीं उसने बताया कि वार करने बाद सेल्फी और वीडियों बनाकर सुरेश का मोबाईल और आईडी लेकर फरार हो गया।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers