from the date 18 july hotel gst tax will improve

18 जुलाई से होटलों को चुकानी पड़ेगी भारी-भरकम राशि, ग्राहकों की जेब भी होगी ढीली, लागू हो रहा ये नियम

18 जुलाई से  जिनका किराया 1,000 रुपये से कम है उसपर भी जीएसटी देना होगा। जीएसटी काऊंसिल की जून महीने की आखिरी हफ्ते में हुई बैठक के बाद कहा गया था वैसे होटल जिनका किराया 1,000 रुपये प्रति दिन से कम है उसपर 12 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: July 15, 2022 2:38 pm IST

GST On Hotel Room: अगर आप 18 जुलाई, 2022 के बाद छुट्टियों में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और ठहरने के लिए होटल बुक कर रहे हैं तो आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी 18 जुलाई से  जिनका किराया 1,000 रुपये से कम है उसपर भी जीएसटी देना होगा। जीएसटी काऊंसिल की जून महीने की आखिरी हफ्ते में हुई बैठक के बाद कहा गया था वैसे होटल जिनका किराया 1,000 रुपये प्रति दिन से कम है उसपर 12 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा। अब तक 1,000 रुपये कम किराये वाले बजट होटलों को जीएसटी छूट मिला हुआ था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More:विक्रम ने छीना रॉकी भाई का प्यार, रीना के भी बढ़े भाव, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान 

1,000 रुपये से कम के होटल रूम पर भी GST 
जीएसटी काउंसिल ने 1,000 रुपये प्रति दिन से कम वाले होटल रूम पर 12 फीसदी जीएसटी वसूलने का फैसला ले लिया है लेकिन इसे नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है जो माना जा रहा है कभी भी जारी किया जा सकता है। जीएसटी काउंसिल के इस फैसले के बाद जिन भी होटल रूम का किराया 7500 रुपये से कम है। उस पर 12 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा। वहीं वैसे होटल जिनके कमरे का किराया 7500 रुपये प्रति दिन से ज्यादा है उस पर 18 फीसदी जीएसटी चुकाना पड़ता है।

Read More:ED ने जब्त की फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस की करोड़ों की संपत्ति, बढ़ सकती है मुसीबत, कभी भी गिर सकती है गाज

होटल इंडस्ट्री पर पड़ सकता है असर 
एक तो कोरोना महामारी के चलते सबसे ज्यादा टूरिज्म सेक्टर प्रभावित हुआ था। खासतौर से होटल जिन्हें दो सालों तक भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा था। अब जीएसटी काउंसिल ने 1,000 रुपये से कम किराये वाले कमरे पर भी जीएसटी लगाने का फैसला ले लिया है। जाहिर है होटल में ठहरने वाले लोगों को 18 जुलाई के बाद से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन होटल इंडस्ट्री का मानना है कि इस फैसले का असर उनके कारोबार पर पड़ सकता है।

Read More:NEET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, नहीं करनी होगी सीट के लिए जद्दोजहद 

 
Flowers