मेहसाणा: गुजरात के मेहसाणा में हुए भीषण सड़क हादसे में अब तक 8 मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं। डीडीओ डॉ. हसरत जैस्मीन ने कहा
कि 10 मजदूर फंसे हुए थे और 8 शव बरामद किए गए हैं। 1 मजदूर को बचाया गया है जिसका इलाज जारी है। साथ ही अभी भी बचाव अभियान जारी है।
बता दें कि गुजरात के मेहसाणा जिले के कडी तालुका के जसलपुर गांव के पास एक निजी कंपनी की दीवार गिर गई थी। मेहसाणा के जिला विकास अधिकारी(डीडीओ) डॉ. हसरत जैस्मीन ने कहा, “10 मजदूर फंसे हुए थे और 8 शव बरामद किए गए हैं। एक व्यक्ति को जीवित बचा लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है। बचाव अभियान जारी है…”
#WATCH गुजरात: मेहसाणा जिले के कडी तालुका के जसलपुर गांव के पास एक निजी कंपनी की दीवार गिर गई।
मेहसाणा के जिला विकास अधिकारी(डीडीओ) डॉ. हसरत जैस्मीन ने कहा, “10 मजदूर फंसे हुए थे और 8 शव बरामद किए गए हैं। एक व्यक्ति को जीवित बचा लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है। बचाव अभियान… pic.twitter.com/C9wRjJwB5V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
read more: Jagdalpur Suicide News :आरक्षक ने की आत्महत्या। काम में लापरवाही बरतने पर हुए थे निलंबित
खबर कांग्रेस दिल्ली उम्मीदवार दो
33 mins ago