ऑस्कर अकादमी का सदस्य बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं: रीमा दास |

ऑस्कर अकादमी का सदस्य बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं: रीमा दास

ऑस्कर अकादमी का सदस्य बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं: रीमा दास

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 12:07 PM IST, Published Date : June 27, 2024/12:07 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) फिल्म निर्माता रीमा दास ने कहा कि वह एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) की सदस्य बनकर सम्मानित महसूस कर रही हैं।

‘टोराज़ हसबैंड’ और ‘विलेज रॉकस्टार्स’ जैसी पुरस्कृत फिल्मों की निर्देशक दास इस वर्ष अकादमी द्वारा आमंत्रित 487 नए सदस्यों में से एक हैं।

भारत से अभिनेत्री शबाना आजमी, ‘आरआरआर’ के निर्देशक एसएस राजामौली, निर्माता रितेश सिधवानी और प्रसिद्ध छायाकार रवि वर्मन को भी ऑस्कर अकादमी द्वारा आमंत्रित किया गया है।

रीमा दास ने कहा, ‘‘ मैं अकादमी का सदस्य बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। ‘विलेज रॉकस्टार्स’ के 2019 में ऑस्कर में प्रवेश करने के साथ अकादमी में सफर शुरू हुआ था। अब इस समुदाय के हिस्से के रूप में, मैं अपनी संस्कृति को सर्वश्रेष्ठ पहचान दिलाने और सिनेमा को आगे ले जाने में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।’’

दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ यह बेहद अच्छा है कि भारत में कोई कोरियाई फिल्म देख रहा है, अमेरिका में कोई भारतीय फिल्म का दीवाना है…और ईरान में कोई नॉर्वे की फिल्म की सराहना कर रहा है। सिनेमा की भाषा सार्वभौमिक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘… अकादमी के एक सदस्य के तौर पर मैं अलग-अलग आवाजों और उन फिल्म निर्माताओं को पहचान देना चाहती हूं जो जोखिम उठाकर कुछ नया सामने लाते हैं।’’

ऑस्कर अकादमी के नए सदस्यों की सूची में कॉस्ट्यूम डिजाइनर रमा राजमौली, कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित और वृत्तचित्र फिल्म निर्माता हेमल त्रिवेदी का नाम भी शामिल है।

भाषा स्वाती निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)