Honorarium of instructors increased by 2 thousand, insurance cover including saris to cooks twice a year

अनुदेशकों का मानदेय 2 हजार बढ़ाया, रसोइयों को साल में दो बार साड़ी सहित बीमा कवर, योगी सरकार का बड़ा फैसला

Honorarium of instructors increased by 2 thousand, insurance cover including saris to cooks twice a year

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: December 29, 2021 1:04 pm IST

लखनऊ, यूपी। योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के अनुदेशकों का मानदेय दो हजार रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा स्कूल की हर रसोइये को साल में दो साड़ी, हेयर कैप और एप्रन दिया जाएगा।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इसके लिए अलावा रसोइये को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर बीमा भी मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के अनुदेशकों व रसोइयों के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की है।

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की 4 डोज लगवा चुकी महिला संक्रमित, एयरपोर्ट पर रैपिड टेस्ट की जांच में निकली पॉजिटिव

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुदेशकों व रसोइयों को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 के चुनाव में अगर भाजपा सत्ता में न आई होती तो हजारों सरकारी स्कूल बंद हो जाते और आप सब की नौकरी भी न बचती।

पढ़ें- Bank Locker Rules 2022: लंबी अवधि तक नहीं खोला तो बैंक तोड़ सकते हैं लॉकर, 1 जनवरी से बदलेंगे बैंक लॉकर के नियम.. जानिए

पहले की सरकार सिर्फ एक परिवार की सरकार थी। उन्हें न तो शिक्षा से मतलब था और न ही विकास से। भाजपा की सरकार के प्रयासों से अब प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

पढ़ें- सड़क किनारे मिले 5 लोगों के शव.. सभी के चेहरे और गर्दन पर थे चाकू से वार के निशान

 

 
Flowers