Honda cheapest sports bike to be launched soon! These features will be

होंडा की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक जल्द होगी लॉन्च! होंगे ये फीचर्स, लीक हुई जानकारी

Honda sports bike to be launched soon : बाइक के मार्केट में आने से इसका सीधा मुकाबला यामाहा आर15 वी4 से होगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: February 13, 2022 4:02 pm IST

नई दिल्ली। भारत में जल्द ही Honda की नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च होने वाली है। दरअसल कंपनी ने हाल ही में एक पेटेंट फाइल किया है जिसमें नई मोटरसाइकिल के लॉन्च होने के संकेत मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  कोरोना को लेकर सभी प्रतिबंध हटाने का ऐलान… यहां के सीएम ने लिया अहम फैसला

वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया सस्ती और पॉपुलर स्पोर्टबाइक CBR150R भारत में लॉन्च कर सकती है। इसकी बाहरी डिजाइन कंपनी की दमदार सीबीआर मोटरसाइकिल से प्रेरित है। बाइक के मार्केट में आने से इसका सीधा मुकाबला यामाहा आर15 वी4 से होगा।

यह भी पढ़ें:  तलाक का अजीबोगरीब मामला.. महिला ने जो कारण बताया जानकर हैरान रह जाएंगे

ये होंगे फिचर्स
नई स्पोर्ट्स बाइक में कई नए फिचर्स होने की जानकारी मिली है। बाइक में डुअल एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल होंगे। इसके अलावा नई स्पोर्ट्स बाइक को मिले अन्य फीचर्स में छोटी विंडस्क्रीन, स्पोर्टी रियर व्यू मिरर्स, निचले हिस्से में लगा चौड़ा हैंडल, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, तराशा हुआ फ्यूल टैंक और बेहतर डिजाइन वाले अपस्वेप्ट एग्ज्हॉस्ट के साथ स्टेप-अप सीट्स शामिल हैं। बाइक को यूएसडी फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं जो सुनहरे हैं और इसकी स्पोर्टी अपील में इजाफा करते हैं।

यह भी पढ़ें:  पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी भाजपा नेता की हत्या.. करोड़ों का मुआवजा और जमीन हड़पने खौफनाक साजिश

 

 
Flowers