तिरुपति, 19 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में तिरुपति मंदिर में भीड़ नियंत्रण के उपायों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का प्रस्तावित दौरा सोमवार को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है।
एक ताजा पत्र में, गृह मंत्रालय ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को सूचित किया है कि गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (आपदा प्रबंधन) संजीव कुमार जिंदल के दौरे से संबंधित पहले के पत्र को “वापस लिया गया माना जाए।”
मंत्रालय ने हाल में हुई भगदड़ में छह लोगों की मौत के बाद टीटीडी को लिखे पत्र में कहा था कि वरिष्ठ नौकरशाह 20 जनवरी को भीड़ नियंत्रण उपायों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
भाषा नोमान सुरेश
सुरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)