Home Ministry extends COVID-19 restrictions across country

दिवाली से पहले गृह मंत्रालय ने 30 नवंबर तक देशभर में बढ़ाई कोरोना संबंधी पाबंदियां, त्योहारी सीजन में बढ़ सकती है नए मरीजों की संख्या

Home Ministry extends COVID-19 restrictions across country! दिवाली से पहले गृह मंत्रालय ने देशभर में बढ़ाई कोरोना संबंधी पाबंदियां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : October 28, 2021/5:17 pm IST

नई दिल्ली: COVID-19 restrictions across country कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर सरकार लगातार लोगों को यह हिदायत दे रही है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, सतर्क रहने की जरूरत है।

साथ ही सरकार और वैज्ञानिकों ने भी त्योहारी सीजन में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने की चेतावनी जारी है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में कोविड प्रतिबंधों को 30 नवंबर तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

Read More: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली 1200 से अधिक पदों पर भर्ती, 6 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

बता दें कि विशेषज्ञ पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि छठ पूजा और दीपावली के त्योहार को देखते हुए माना जा रहा है कि केस में इजाफा हो सकता है, जिससे पहले वाली स्थिति खड़ी हो सकती है, क्योंकि पिछले साल भी त्योहारी सीजन में जबरदस्त उछाल आया था, जिसके बाद मार्च में लॉकडाउन की नौबत आ गई थी।

Read More: T20 world cup : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में हो सकते है कई बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

COVID-19 restrictions across country केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। त्योहारों और चुनावी मौसम में कोविड-19 के मामलों में ना सिर्फ इजाफा हो रहा है, बल्कि मरने वालों का आंकड़ा भी डराने वाला है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 733 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले 24 घंटों में 17 हजार 95 लोग ठीक हुए हैं।

Read More: आर्यन खान को बड़ी राहत, क्रूज ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दे दी जमानत