Delhi Coaching Accident: नई दिल्ली। कोचिंग हादसे को लेकर देश में सियासत गरमा गई है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी में हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में सख्त बरतते हुए 5 मेंबर्स की जांच कमेटी बनाई और 30 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कोचिंग सेंटर में पानी भरने की घटना में जान गंवाने वाले छात्रों के परिजन को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। बता दें कि इस मामले में आज आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई होगी।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोचिंग सेंटर की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के मामले की जांच के लिए अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि समिति कारणों की जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी, सुझाव देगी और नीतिगत बदलावों की सिफारिश करेगी।
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के अलावा, समिति में दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह), दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त और अग्निशमन सलाहकार सदस्य होंगे तथा गृह मंत्रालय में एक संयुक्त सचिव इसके संयोजक होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि समिति 30 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में शनिवार रात बारिश के बाद पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
Delhi Coaching Accident: दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या व अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। घटना की गूंज सोमवार को संसद में भी सुनाई दी और सदस्यों ने मांग की कि जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
Follow us on your favorite platform: