गृह मंत्री जनगणना और जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य की मांग पर मौन रहे: दिग्विजय |

गृह मंत्री जनगणना और जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य की मांग पर मौन रहे: दिग्विजय

गृह मंत्री जनगणना और जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य की मांग पर मौन रहे: दिग्विजय

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 10:12 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 10:12 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दो घंटे भाषण दिया, लेकिन जनगणना और जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर चुप्पी साध ली।

दिग्विजय सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज राज्यसभा में गृह मंत्रालय की अनुदानों मांगों पर चर्चा का उत्तर देते हुए गृह मंत्री अमित शाह जी ने अपने 2 घंटे के भाषण में विस्तार से अपनी उपलब्धियां गिनाईं। लेकिन 2 महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर वह मौन रहे, जनगणना कब होगी और जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिलेगा?’

उन्होंने कहा, ‘हम जानना चाहते थे, लेकिन माननीय सभापति महोदय ने अवसर नहीं दिया।’

सिंह ने सवाल किया क्या इन दोनों मुद्दों पर उनको देश को जानकारी नहीं देनी थी?

उच्च सदन में चर्चा के जवाब में शाह ने कई मुद्दों पर बात की और कहा कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार आतंकवाद पर ‘‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति’’ रखती है और अगले साल 31 मार्च तक देश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा।

भाषा हक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)