गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद में गुजरात की सबसे बड़ी पुलिस कॉलोनी की आधारशिला रखी |

गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद में गुजरात की सबसे बड़ी पुलिस कॉलोनी की आधारशिला रखी

गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद में गुजरात की सबसे बड़ी पुलिस कॉलोनी की आधारशिला रखी

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 03:45 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 3:45 pm IST

( तस्वीर सहित )

अहमदाबाद, 14 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात की सबसे बड़ी पुलिस लाइन की आधारशिला रखी। सेवारत पुलिस कर्मियों के लिए बनने जा रहे इस आवासीय परिसर में 920 परिवार रहेंगे।

मकर संक्रांति के अवसर पर शुरू की गई और गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही इस परियोजना में 13 मंजिलों वाले 18 टावर हैं, जो घाटलोदिया क्षेत्र में 23,697 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले हुए हैं।

इस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रत्येक फ्लैट 2 शयनकक्ष वाली सुसज्जित इकाई होगा जिसका कारपेट एरिया 55 वर्ग मीटर होगा।

इसमें कहा गया है कि इस परिसर की एक अनूठी विशेषता यह है कि इसमें एक इमारत की दो मंजिलों पर घाटलोदिया पुलिस थाना भी होगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस लाइन में 930 कारों के लिए बेसमेंट पार्किंग, दो लिफ्ट, एक खुला उद्यान, एक जल संचयन प्रणाली, सौर छत और एक बिजली बैकअप प्रणाली होगी।

परिसर में दुकानें भी होंगी।

इस परियोजना की अनुमानित लागत 242 करोड़ रुपये है और इसके 27 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।

भाषा प्रशांत मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers