Holi Special Trains List: नई दिल्ली। होली का त्योहार बेहद नजदीक है। ऐसे में क्या आप भी होली पर घर जाने की प्लानिंग कर रहें हैं और ट्रेनों में भारी भीड़ होने के चलते टिकट नहीं मिल पा रही है तो परेशान न हो। रेलवे आपकी परेशानी दूर करने के लिए यूपी-बिहार के लिए 51 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के अलावा 13 जोड़ी और स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को कुल 64 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सुविधा मिल सकेंगे। रेलवे ने ट्रेनों की सूची के साथ समय-सारणी भी जारी कर दी है।
1. गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से 19 मार्च से 02 अप्रैल 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 13.00 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 22.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल सिकंदराबाद से 21 मार्च से 04 अप्रैल 2024 तक प्रत्येक गुरूवार को 10.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 21.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
2. गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-सरहिंद एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से 21 और 28 मार्च (गुरूवार) को 19.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 05566 सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल सरहिंद से 23 और 30 मार्च (शनिवार) को 02.00 बजे प्रस्थान कर रविवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
3. गाड़ी संख्या 08517 विशाखपट्टणम-पटना एक्सप्रेस स्पेशल विशाखपट्टणम से 20 और 27 मार्च, 2024 (बुधवार) को 09.25 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 09.35 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 08518 पटना-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 21 और 28 मार्च (गुरुवार) को 13.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 14.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
4. गाड़ी संख्या 08477 पुरी-पटना एक्सप्रेस स्पेशल पुरी से 25 मार्च, 2024 (सोमवार) को 16.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 10.00 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 08478 पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 19 और 26 मार्च (मंगलवार) को 13.15 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 08.30 बजे पुरी पहुंचेगी।
5. गाड़ी संख्या 05974 न्यू तिनसुकिया-जयनगर होली स्पेशल न्यू तिनसुकिया से 19 और 26 मार्च, 2024 (मंगलवार) को 05.00 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 09.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 05973 जयनगर-न्यु तिनसुकिया होली स्पेशल जयनगर से 20 एवं 27 मार्च (बुधवार) को 12.10 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 21.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी।
6. गाड़ी संख्या 03185 कोलकाता- जयनगर होली स्पेशल कोलकाता से 22 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 23.55 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 14.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 03186 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल जयनगर से 23 मार्च (शनिवार) को 15.25 बजे प्रस्थान कर रविवार को 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
7. गाड़ी संख्या 03133 सियालदह-गया होली स्पेशल सियालदह से 24 मार्च, 2024 (रविवार) को 21.15 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 14.00 बजे गया पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 03134 गया-सियालदह होली स्पेशल गया से 25 मार्च (सोमवार) को 17.15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 10.55 बजे सियालदह पहुंचेगी।
8. गाड़ी संख्या 09343 डा.अम्बेडकरनगर-पटना होली स्पेशल डा. अम्बेडकरनगर से 22 और 29 मार्च तथा 05, 12 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को 04.05 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09344 पटना-डा.अम्बेडकरनगर होली स्पेशल पटना से 23 और 30 मार्च तथा 06, 13 अप्रैल, 2024(शनिवार) को 06.00 बजे प्रस्थान कर रविवार को 07.00 बजे डा. अम्बेडकरनगर पहुंचेगी।
9. गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल डिब्रूगढ़ से दिनांक 21 और 28 मार्च, 2024 (गुरूवार) को 19.25 बजे खुलकर शनिवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी होली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दिनांक 23 और 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को 10.45 बजे खुलकर 17.05 बजे हाजीपुर रुकते हुए अगले दिन 05.00 न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
इसके बाद फिर वापसी में गाड़ी संख्या 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 25 मार्च और 01 अप्रैल, 2024 (सोमवार) को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेग। वहीं गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल गोरखपुर से 26 मार्च और 02 अप्रैल, 2024 (मंगलवार) को 10.45 बजे खुलकर 17.00 बजे हाजीपुर रूकते हुए गुरूवार को 01.10 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
10. गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची होली स्पेशल ट्रेन कटिहार से दिनांक 21 और 28 मार्च, 2024 (गुरूवार) को 22.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.25 बजे रांची पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 05761 रांची-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन रांची से दिनांक 22 और 29 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
11. गाड़ी संख्या 05764 न्यू जलपाईगुड़ी- आसनसोल होली स्पेशल ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दिनांक 22 और 29 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 05763 आसनसोल-न्यू जलपाईगुडी होली स्पेशल ट्रेन आसनसोल से दिनांक 23 और 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे न्यू जलपाईगुडी पहुंचेगी।
12. गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल सियालदह से 22 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 18.15 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.25 बजे पटना रूकते हुए 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल गोरखपुर से 23 मार्च (शनिवार) को 11.30 बजे प्रस्थान कर 19.55 बजे पटना रूकते हुए रविवार को 06.25 बजे सियालदह पहुंचेगी।
13. गाड़ी संख्या 09011 वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल वलसाड से 21 और 28मार्च, 2024 (गुरूवार) को 22.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.40 बजे पटना रूकते हुए 09.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09012 मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल मालदा टाउन से 24 और31 मार्च (रविवार) को 09.30 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 01.45 बजे वलसाड पहुंचेगी।
हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए एकजुट होकर लड़ना…
25 mins agoसंभल हिंसा मामले में सात और लोग गिरफ्तार
26 mins ago