कोलकाता, 20 मार्च (भाषा) साहित्यकार गायत्री चक्रवर्ती स्पिवक ने गरीबी कम करने के प्रयासों के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा की है।
स्पिवक ने बुधवार को बनर्जी को लिखे पत्र में आभार जताया। लेखिका को प्रतिष्ठित होलबर्ग पुरस्कार प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई संदेश भेजा था।
लेखिका ने दक्षिण एशियाई कलाकारों और दानदाताओं द्वारा समर्थित 1000 वर्षों के बंगाली साहित्य का द्विभाषी संस्करण प्रकाशित करने संबंधी परियोजना का भी उल्लेख किया।
कोलंबिया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर स्पिवक ने बंगाल के ग्रामीण इलाकों के गरीबों के लिए लोकतांत्रिक शिक्षा के क्षेत्र में अपने चार दशकों के कार्य पर प्रकाश डाला, जिसमें उन्होंने चुनौतियों का सामना कर रहे समुदायों पर ध्यान केंद्रित किया।
कोलकाता में जन्मी प्रोफेसर स्पिवक ने पत्र में राज्य के साथ अपने मजबूत भावनात्मक और बौद्धिक जुड़ाव को व्यक्त किया।
बनर्जी ने 17 मार्च को सोशल मीडिया पर स्पिवक की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, ‘‘ उन्होंने इस सर्वोच्च सम्मान को प्राप्त करके हमें गौरवान्वित किया है। प्रोफेसर स्पिवक को साहित्यिक सिद्धांत और दर्शन में उनके योगदान के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है। लेकिन मैं पश्चिम बंगाल के कुछ दूरदराज के गांवों में गरीबों के लिए स्वैच्छिक सेवाओं के साथ उनके लंबे और निरंतर जुड़ाव से भी प्रभावित हूं।’’
भाषा शोभना माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)