Hit and run accused Mihir Shah will remain in judicial custody till July 16

Mumbai Hit and Run Case : हिट एंड रन के आरोपी मिहिर शाह को16 जुलाई तक रहेंगे न्यायिक हिरासत में, कोर्ट ने दिया आदेश

Mumbai Hit and Run Case : BMW हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को एक स्थानीय अदालत ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Edited By :  
Modified Date: July 10, 2024 / 04:55 PM IST
,
Published Date: July 10, 2024 4:55 pm IST

मुंबई: Mumbai Hit and Run Case : मायानगरी मुंबई में बीते रविवार को हुए BMW हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को एक स्थानीय अदालत ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। शिव सेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। वर्ली पुलिस ने आरोपी मिहिर शाह की 7 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी। मिहिर शाह के वकील ने हिरासत का विरोध करते हुए कहा, ड्राइवर और मिहिर को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। पुलिस ने फोन ले लिया है, तो अब हिरासत क्यों चाहिए।

यह भी पढ़ें : VD Sharma Statement: ‘शंकराचार्य जी राहुल गांधी मंदबुद्धि को बुद्धि देने का आशीर्वाद दें’- जानें वीडी शर्मा क्यों कही ये बात 

पुलिस ने कोर्ट को कही ये बात

Mumbai Hit and Run Case :  पुलिस ने मुंबई की सेवरी कोर्ट को बताया कि उन्हें यह पता लगाना है कि घटना के बाद कितने लोगों ने आरोपी की मदद की, किसने उसे छिपने में मदद की।पुलिस का यह भी कहना है कि यह भी पता लगाना है कि आरोपी के पास कार चलाने का लाइसेंस है या नहीं। यह भी पता लगाना है कि कार की नंबर प्लेट कहां है, दुर्घटना के बाद आरोपी ने वह प्लेट फेंक दी थी।

यह भी पढ़ें : Jio Cheapest Recharge Plan: जियो यूजर्स को एक और बड़ा झटका, कंपनी ने हटा दिए ये दो बेहद सस्ते प्लान्स 

आरोपी के पिता को शिवसेना ने पद से हटाया

Mumbai Hit and Run Case :  आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह को सोमवार को 15,000 रुपए के भुगतान पर जमानत मिल गई। लेकिन शिवसेना ने उन्‍हें उनके पद से हटा दिया।ड्राइवर बिदावत अभी भी जेल में हैं। राजेश शाह को सबूत नष्ट करने में मदद करने के अलावा, बीएमडब्ल्यू की नंबर प्लेट को फाड़ने और तोड़ने के अलावा, उसने महिला के ऊपर कार चढ़ाने के बाद मिहिर शाह के साथ सीटें भी बदल लीं। राजेश शाह, उनके बेटे और ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या सहित कई आरोप हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers