केरल के व्यवसायी की हत्या के मामले में 'हिस्ट्रीशीटर' गिरफ्तार: तमिलनाडु पुलिस |

केरल के व्यवसायी की हत्या के मामले में ‘हिस्ट्रीशीटर’ गिरफ्तार: तमिलनाडु पुलिस

केरल के व्यवसायी की हत्या के मामले में 'हिस्ट्रीशीटर' गिरफ्तार: तमिलनाडु पुलिस

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 11:00 PM IST, Published Date : June 27, 2024/11:00 pm IST

कन्याकुमारी, 27 जून (भाषा) तमिलनाडु-केरल सीमा के पास कुछ दिन पहले हुई एक व्यवसायी की हत्या के सिलसिले में तमिलनाडु पुलिस ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच और पूछताछ के बाद केरल निवासी शाजी नामक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

तमिलनाडु-केरल सीमा के पास 24 जून की देर रात कलियाकाविलई में व्यवसायी दीपू का गला रेता हुआ शव उसकी कार के अंदर मिला था। वह क्रशर और खदानों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों से जुड़ा व्यवसाय करता था।

व्यवसायी कुछ उपकरण खरीदने के लिए तमिलनाडु में आया था और उसके पास 10 लाख रुपये नकद थे।

भाषा

योगेश प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)