हिसार गोलीबारी: व्यापारियों ने कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया, गुंडों की गिरफ्तारी की मांग की |

हिसार गोलीबारी: व्यापारियों ने कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया, गुंडों की गिरफ्तारी की मांग की

हिसार गोलीबारी: व्यापारियों ने कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया, गुंडों की गिरफ्तारी की मांग की

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 06:20 PM IST, Published Date : June 25, 2024/6:20 pm IST

हिसार, 25 जून (भाषा) हरियाणा के हिसार में कार के एक शोरूम के बाहर तीन व्यक्तियों द्वारा गोलियां चलाने और उसके मालिक से पांच करोड़ रुपये की मांग करने के एक दिन बाद मंगलवार को यहां व्यापारियों ने बैठक की और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

इन व्यापारियों ने हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में यहां एक बैठक की।

एक व्यापारी ने कहा कि वे लोग इस गोलीबारी के विरोध में 28 जून को बाजार के फेज-एक, दो और तीन में अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

इस बीच, हिसार सिटी के थाना प्रभारी रिसाल सिंह ने बताया कि सोमवार की घटना के सिलसिले में भादंसं की धारा 307 (हत्या का प्रयास), धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 387 (जबरन वसूली) तथा शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बजरंग गर्ग ने संवाददाताओं को बताया कि हरियाणा में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है तथा व्यापारी एवं आम लोग डर के साये में जी रहे हैं।

सोमवार को हिसार में तीन अज्ञात लोगों ने एक कार शोरूम के बाहर गोलियां चलायी थीं और उसके मालिक से पांच करोड़ रुपये की मांग की थी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें नजर आ रहा है कि उनमें दो अपना चेहरा ढ़ककर शोरूम से निकल रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, तीनों एक मोटरसाइकिल से आये थे और शोरूम में घुस गये। पुलिस ने कहा कि वहां उन्होंने एक धमकी भरा पत्र छोड़ा एवं जाने से पहले शोरूम के बाहर हवा में गोलियां चलायीं।

भाषा राजकुमार शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)