हीरानगर मुठभेड़: जम्मू-कश्मीर में नौ एसपीओ को नियमित कांस्टेबल बनाया गया |

हीरानगर मुठभेड़: जम्मू-कश्मीर में नौ एसपीओ को नियमित कांस्टेबल बनाया गया

हीरानगर मुठभेड़: जम्मू-कश्मीर में नौ एसपीओ को नियमित कांस्टेबल बनाया गया

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 07:15 PM IST, Published Date : June 28, 2024/7:15 pm IST

कठुआ/जम्मू, 28 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर.आर. स्वैन ने कुछ दिन पहले सीमावर्ती हीरानगर इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान असाधारण कार्रवाई के लिए नौ विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को ईनाम देते हुए उन्हें नियमित कांस्टेबल बनाने की घोषणा की।

हीरानगर मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

स्वैन ने कहा कि कठुआ और जम्मू-कश्मीर के अन्य क्षेत्रों में ग्राम रक्षा समूहों और एसपीओ को मजबूत बनाया जाएगा।

मुठभेड़ 12 जून को अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में सईदा सुखाल गांव में हुई थी, जिसमें दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए थे और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ था।

जिला पुलिस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में डीजीपी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों एम.के. सिन्हा और आनंद जैन की मौजूदगी में एसपीओ को नियमित कांस्टेबल बनाने की घोषणा की और नियुक्ति पत्र सौंपे।

जिन एसपीओ को नियमित किया गया है, उनमें अमित शर्मा, करनवीर सिंह, सुमीत वर्मा, अनिल चौधरी, शाम लाल, पंकज शर्मा, मुकेश राजपूत, लवप्रीत जाट और साहिल सिंह शामिल हैं।

स्वैन ने पत्रकारों से कहा, “एसपीओ को उनके अच्छे काम के लिए नियमित किया गया। हमारे पुलिस बल में एसपीओ की काफी अहमियत है, जिनका ध्यान रखा जाना जरूरी है। हमने सामान्य प्रक्रिया से इतर उन्हें नियमित करके पुरस्कृत किया है।”

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers