कनाडा। Hindu Temple Attacks In Canada: ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा इन दिनों यूपी की राजनीति में खूब चर्चा बटोर रहा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह नारा दिया था। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही थी और जिसे बहुत से लोगों ने अपना समर्थन भी दिया था, वहीं अब सीएम योगी का यह नारा कनाडा तक पहुंच गया है। दरअसल, कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के हमले से नाराज हिंदू एकजुट हो रहे हैं और इस तरह के हमलों के खिलाफ एकजुटता के लिए हिंदुओं ने सीएम योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे लगाते नजर आएं।
दरअसल, रविवार को खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में ब्रैम्पटन हिंदू सभा मंदिर और वहां मौजूद भक्तों पर हमला कर दिया था। इससे हिंदू समुदाय में काफी आक्रोश है। यह पहला मामला नहीं है जब कनाडा में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया हो, इससे पहले भी कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमले और भारत के खिलाफ नारेबाजी के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारी यहां भी भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। इस दौरान ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी का कहना था कि, अब सबको एक होना पड़ेगा। कनाडा में हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है। आप एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित बने रहेंगे।
Hindu Temple Attacks In Canada: जानकारी के मुताबिक, 4 नवंबर को हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने प्रदर्शन किया। नारेबाजी की और जब इसका विरोध हुआ तो मंदिर परिसर में हिंदू कनाडाई भक्तों पर हमला कर दिया। इस पूरी घटना में लोकल पुलिस का रवैया सबसे हैरान करने वाला था। पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों को ना तो नारेबाजी से रोका और ना ही हालात बिगड़ने से। जब हमला हो गया तो उलटे पुलिस ने 3 हिंदू समर्थकों को ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले निंदा की है। ट्रूडो ने घटना को अस्वीकार्य बताते हुए कहा है कि, कनाडा के सभी नागरिकों को अपने धर्म का पालन करने की आजादी है।