सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग, हिंदू सेना ने कही ये बात |Hindu Sena demands ban on Salman Khurshid's book

सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग, हिंदू सेना ने कही ये बात

हिंदू सेना की सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: November 12, 2021 8:22 pm IST

Salman Khurshid’s book

नयी दिल्ली, 12 नवंबर । दक्षिणपंथी समूह हिंदू सेना ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक ‘‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों के जिहादी इस्लाम से करने वाले उनके बयान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि किताब में की गई तुलना हिंदू धर्म को बदनाम करने का प्रयास है। खुर्शीद की टिप्पणी के खिलाफ दो अधिवक्ता पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं, जबकि भाजपा के कई नेताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

read more: एनटीपीसी वाराणसी में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करेगी

गुप्ता ने अपने पत्र में कहा, ‘‘हिंदुत्व या हिंदू धर्म की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से करने वाली यह किताब हिंदू धर्म को बदनाम करने का एक प्रयास है। किताब में इस तरह के बयान किताब को प्रचार दिला सकते हैं लेकिन इससे सामाजिक एकता को नुकसान पहुंचता है। इससे देश और पूरी दुनिया में रहने वाले लाखों हिंदुओं की भावनाओं आहत होती हैं।’’

read more: खुदरा मुद्रास्फीति में चार माह की गिरावट का सिलसिला थमा, अक्टूबर में बढ़कर 4.48 प्रतिशत पर

उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘‘इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले को देखें और पुस्तक के प्रकाशन या प्रसार और बिक्री पर रोक लगाएं तथा पुस्तक पर प्रतिबंध लगाएं या लागू भारतीय कानूनों के अनुसार उचित कार्रवाई करें।’’