जयपुर, आठ फरवरी (भाषा) भारत की पहली बहु चरण वाली साइकिलिंग प्रतियोगिता ‘हिंदायन’ का कारवां मंगलवार शाम जयपुर पहुंचा।
आयोजकों ने बताया कि ‘टूर डे फ्रांस’ की तर्ज पर आयोजित की जा रही यह देश की पहली बहु चरणीय साइकिलिंग रेस है। इसकी शुरुआत नई दिल्ली से हुई थी और यह आगरा होते हुए जयपुर पहुंची है।
प्रतियोगिता में भाग ले रहे भारतीय सेना और भारतीय नौसेना के साइक्लिस्ट बृहस्पतिवार सुबह जयपुर से भीलवाड़ा की 248 किलोमीटर दूरी तय करने के लिए निकलेंगे। यह प्रतियोगिता 19 फरवरी को पुणे में समाप्त होगी।
प्रतियोगिता के आयोजक विष्णुदास चापके ने कहा, ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेस में भाग ले रहे साइक्लिस्ट ने बुधवार को यहां एक स्थानीय सरकारी स्कूल का दौरा किया। जहां उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की कहानियां और अपनी निजी साहसिक कहानियां विद्यार्थियों के साथ साझा कीं।’’
भाषा पृथ्वी कुंज
शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)