एचआईएमएस पोर्टल को स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ एकीकृत करने की जरूरत: सचिव |

एचआईएमएस पोर्टल को स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ एकीकृत करने की जरूरत: सचिव

एचआईएमएस पोर्टल को स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ एकीकृत करने की जरूरत: सचिव

:   Modified Date:  September 9, 2024 / 02:14 PM IST, Published Date : September 9, 2024/2:14 pm IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने सोमवार को कहा कि स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) पोर्टल को प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) पोर्टल तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ एकीकृत करने की आवश्यकता है, ताकि आंकड़े समय पर अपलोड हों और उनका सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया जाए।

चंद्रा ने यहां ‘‘हेल्थ डायनामिक्स ऑफ इंडिया (इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड ह्यूमन रिसोर्सेस) 2022-23’’ जारी करते हुए यह बात कही। साल 1992 से प्रकाशित की जाती रही इस सालाना रिपोर्ट को पहले ‘रूरल हेल्थ स्टेटिस्टिक्स’ (ग्रामीण स्वास्थ्य सांख्यिकी) कहा जाता था।

इस दस्तावेज को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अनेक पहलुओं पर प्रामाणिक सूचनाओं का स्रोत बताते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘यह वार्षिक प्रकाशन एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें एनएचएम से जुड़ी मानवशक्ति और अवसंरचना की अत्यावश्यक जानकारी दी गई है और यह नीति बनाने, प्रक्रियाओं को सुधारने तथा समस्याओं का समाधान करने में सहायक है।’’

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)