Himanta Sharma urges Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी असमी संत शंकरदेव की जन्मस्थली न जाएं, इससे असम की गलत छवि पेश होगी’ सीएम सरमा की नसीहत | Himanta Sharma urges Rahul Gandhi not to visit Assamese saint Sankardev's birthplace

Himanta Sharma urges Rahul Gandhi: ‘राहुल गांधी असमी संत शंकरदेव की जन्मस्थली न जाएं, इससे असम की गलत छवि पेश होगी’ सीएम सरमा की नसीहत

Himanta Sharma urges Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी असमी संत शंकरदेव की जन्मस्थली न जाएं, इससे असम की गलत छवि पेश होगी’ सीएम सरमा की नसीहत

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2024 / 04:39 PM IST
,
Published Date: January 21, 2024 4:24 pm IST

गुवाहाटी: Himanta Sharma urges Rahul Gandhi असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा  ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 22 जनवरी को बरदोवा में श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली पर जाने से बचना चाहिए क्योंकि भगवान राम और राज्य में एक आदर्श के रूप में पूजे जाने वाले मध्यकालीन वैष्णव संत के बीच कोई स्पर्धा नहीं हो सकती। शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के संवेदनशील मार्गों पर कमांडो तैनात किए जाएंगे। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाना है।

Read More: Ban Ram Lalla Pran Pratishtha Live Telecast: इस राज्य की सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण पर लगाई रोक, भजन करने वालों दी जा रही धमकी, वित्त मंत्री सीतारमण ने दी जानकारी

Himanta Sharma urges Rahul Gandhi मुख्यमंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम राहुल गांधी से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सोमवार को बरदोवा न जाने का अनुरोध करेंगे क्योंकि इससे असम की गलत छवि पेश होगी।’’ उन्होंने कहा कि राहुल ‘‘अनावश्यक स्पर्धा’’ पैदा किए बगैर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद वहां जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पर्धा असम के लिए दुखद होगी।

Read More: Ayodhya Ram Mandir: इंतजार हुआ खत्म, नए मंदिर में विराजमान होंगे राम लला, वर्षों का सपना कल होगा पूरा 

श्रीमंत शंकरदेव असम के संत-विद्वान, सामाजिक-धार्मिक सुधारक, कवि, नाटककार रहे और 15वीं से 16वीं शताब्दी तक असम के सांस्कृतिक व धार्मिक इतिहास में एक महान व्यक्ति रहे। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने सोमवार के लिए मोरीगांव, जागीरोड और नेली के ‘‘संवेदनशील इलाकों’’ से गुजरने वाला मार्ग चुना है जिससे बचा जा सकता था।

Read More: Iqbal Ansari News: श्रीराम जन्मभूमि विवाद के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने फिर दिया भाईचारे का संदेश.. अयोध्या आने वालों का इस तरह से किया स्वागत

उन्होंने कहा, ‘‘ये इलाके संवेदनशील हैं और मैं कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका से इनकार नहीं कर सकता और इसे देखते हुए 22 जनवरी को अल्पसंख्यक बहुल इलाकों से गुजरने वाली राहुल गांधी की यात्रा के संवेदनशील मार्गों पर कमांडो तैनात किए जाएंगे।’’ शर्मा ने कहा कि इन इलाकों के जिला आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को गश्त बढ़ाने और कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers