गुवाहाटी, चार जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि वह राज्य में आगामी व्यापार सम्मेलन को लेकर उद्योग जगत के नेताओं से मिलने के लिए अगले तीन दिन तक मुंबई में रहेंगे।
वह असम में संभावित निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए एक रोड शो में भी भाग लेंगे। शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अगले तीन दिन तक मैं मुंबई में रहूंगा, जहां मैं भारतीय उद्योग जगत के नेताओं से मिलूंगा और आगामी ‘एडवांटेजअसम 2.0’ सम्मेलन के लिए आपसी सहयोग के क्षेत्रों का पता लगाऊंगा। मैं संभावित निवेशकों को असीम अवसरों की भूमि असम में आमंत्रित करने के लिए रोड शो में भी भाग लूंगा।’’
मुख्यमंत्री ने हाल में कहा था कि 24-25 फरवरी को होने वाले ‘एडवांटेज असम कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
शर्मा ने कहा था कि सम्मेलन का उद्देश्य एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है जो नवाचार का समर्थन करता है, पूंजी तक आसान पहुंच प्रदान करता है, नौकरशाही बाधाओं को दूर करता है ताकि असम में व्यवसायों और उद्योगों की स्थापना के लिए माहौल बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेश आकर्षित करने के लिए विनिर्माण, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
शर्मा ने दिसंबर में भूटान का दौरा किया था और सम्मेलन के लिए एक रोड शो में भाग लिया था। अधिकारियों ने कहा कि भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी सम्मेलन के दौरान गुवाहाटी का दौरा करेंगे।
भाषा आशीष सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंजाब की महिलाओं ने केजरीवाल के घर के बाहर किया…
11 mins ago