(फोटो के साथ)
गुवाहाटी, 14 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें कार्बी युवा महोत्सव के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मुर्मू की विनम्रता और करुणा उनकी शक्ति का एक बड़ा स्रोत है और वह राष्ट्रपति का मार्गदर्शन प्राप्त कर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।
असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे जनवरी 2024 में 50वें कार्बी युवा महोत्सव (केवाईएफ) में माननीय राष्ट्रपति को आमंत्रित करने का सौभाग्य मिला। केवाईएफ हमारी प्राचीन स्वदेशी संस्कृति का उत्सव है और श्रीमती मुर्मू जी की गरिमामय उपस्थिति से यह और समृद्ध होगा।’’
आठ दिवसीय कार्बी युवा महोत्सव 12 जनवरी को शुरू होगा और 19 जनवरी को समाप्त होगा। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस उत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों कार्बी युवा और उत्साही लोग जुटते हैं।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
‘मैं भाई थिरुमावलवन के दिल की बात जानता हूं’ –…
2 hours ago