शिमला, चार अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यहां शुक्रवार को बताया कि पहाड़ी राज्य उत्तर प्रदेश के शिक्षा मॉडल का अनुसरण करेगा और दोनों प्रदेश शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सर्वोत्तम उपायों को साझा करेंगे।
उत्तर प्रदेश के शिक्षा मॉडल का अध्ययन कर लौटे ठाकुर ने कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी चर्चा की और सर्वोत्तम उपायों को साझा करने पर सहमति जताई।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में की गई सकारात्मक पहल के क्रियान्वयन के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद एक रूपरेखा तैयार की जाएगी।
भाषा प्रीति अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विपक्ष ने विजय चौक से संसद तक मार्च किया, गृह…
20 mins ago