शिमला, 10 फरवरी (भाषा) मंडी के बृंदावनी क्षेत्र में सोमवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ओम कांत ठाकुर पर खनन माफिया द्वारा कथित रूप से हमला कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, एसडीएम ने कुछ लोगों को अवैध खनन में लिप्त देखा और उसमें से एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनका दांत टूट गया।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ठाकुर को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया।
भाषा यासिर सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)