शिमला: Shimla Winter Carnival हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पहली बार विंटर कार्निवल का अयोजन हुआ जो कि काफी भव्य रहा। पहले दिन हिमाचली कलाकारों ने रिज और मॉलरोड पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस के ब्रास बैंड ने हर किसी को अपनी ओर ध्यान खींच लिया। यहां पुलिस के जवानों ने जनता की सेवा और सुरक्षा के साथ लोगों के बीच मनोरजंन का केंद्र बना रहा। यहां चार दिनों तक होने वाले विंटर कार्निवल में हर शाम पुलिस के जवानों ने देशभक्ति की धुन बजाया।
Shimla Winter Carnival गुरुवार शाम को जब हिमाचल पुलिस बैंड ने अपने इंस्ट्रूमेंट से ‘मां तुझे सलाम’ और ‘हनुमान चालीसा’ की धुन बजाया तो लोग खुद को तालियां बजानें से नहीं रोक पाए। हिमाचल पुलिस के ब्रास बैंड का अब हर कोई दिवाना हो गया।
हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड में सब इंस्पेक्टर बलिंदर सिंह, एएसआई मनी राम, एएसआई तारा चंद, एएसआई दिनेश कुमार, एएसआई केशव राम, हेड कांस्टेबल कृपा राम, हेड कांस्टेबल सतपाल, हेड कांस्टेबल धुनी चंद, हेड कांस्टेबल हरि राम, हेड कांस्टेबल टिकी राम, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल गुरुदेव, कांस्टेबल लाभ सिंह, इंद्र सिंह, वीरेंद्र मोहन, सोहन गौतम, ठाकुर दास, सोहन सिंह, अनिल राम, राहुल, राम लाल, ईश्वर देव, मदन लाल और शालू कुमार शामिल हैं।
▶️शिमला विंटर कार्निवाल में हिमाचल पुलिस के ब्रास बैंड की ‘हनुमान चालीसा’ पर भव्य प्रस्तुति।#Shimla | #ShimlaWinterCorniwal | #HanumanChalisa| @PoliceShimla | @himachalpolice pic.twitter.com/WJuGkSNGkN
— IBC24 News (@IBC24News) December 30, 2023