Shimla Winter Carnival

Shimla Winter Carnival: जवानों की प्र​स्तुति देख खुद को नहीं रोक पाए लोग, इंस्ट्रूमेंट हनुमान चालीसा ने बांधी समा

Shimla Winter Carnival: जवानों की प्र​स्तुति देख खुद को नहीं रोक पाए लोग, इंस्ट्रूमेंट हनुमान चालीसा ने बांधी समा

Edited By :   Modified Date:  December 30, 2023 / 09:34 AM IST, Published Date : December 30, 2023/9:22 am IST

शिमला: Shimla Winter Carnival हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पहली बार विंटर कार्निवल का अयोजन हुआ जो कि काफी भव्य रहा। पहले दिन हिमाचली कलाकारों ने रिज और मॉलरोड पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस के ब्रास बैंड ने हर किसी को अपनी ओर ध्यान खींच लिया। यहां पुलिस के जवानों ने जनता की सेवा और सुरक्षा के साथ लोगों के बीच मनोरजंन का केंद्र बना रहा। यहां चार दिनों तक होने वाले विंटर कार्निवल में हर शाम पुलिस के जवानों ने देशभक्ति की धुन बजाया।

Read More: Fire In Car: VIP रोड में चलती कार पर लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, मची अफरातफरी 

Shimla Winter Carnival गुरुवार शाम को जब हिमाचल पुलिस बैंड ने अपने इंस्ट्रूमेंट से ‘मां तुझे सलाम’ और ‘हनुमान चालीसा’ की धुन बजाया तो लोग खुद को तालियां बजानें से नहीं रोक पाए। हिमाचल पुलिस के ब्रास बैंड का अब हर कोई दिवाना हो गया।

Read More: CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में 8 महीने बाद कोरोना से एक महिला ने तोड़ा दम, एक साथ 10 मरीजों की हुई पहचान 

पुलिस के यह जवान दे रहे हैं प्रस्तुति

हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड में सब इंस्पेक्टर बलिंदर सिंह, एएसआई मनी राम, एएसआई तारा चंद, एएसआई दिनेश कुमार, एएसआई केशव राम, हेड कांस्टेबल कृपा राम, हेड कांस्टेबल सतपाल, हेड कांस्टेबल धुनी चंद, हेड कांस्टेबल हरि राम, हेड कांस्टेबल टिकी राम, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल गुरुदेव, कांस्टेबल लाभ सिंह, इंद्र सिंह, वीरेंद्र मोहन, सोहन गौतम, ठाकुर दास, सोहन सिंह, अनिल राम, राहुल, राम लाल, ईश्वर देव, मदन लाल और शालू कुमार शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp