हिमाचल: 20 करोड़ रु की ऋण धोखाधड़ी में कांगड़ा सहकारी बैंक के अधिकारियों व व्यवसायी के खिलाफ मुकदमा |

हिमाचल: 20 करोड़ रु की ऋण धोखाधड़ी में कांगड़ा सहकारी बैंक के अधिकारियों व व्यवसायी के खिलाफ मुकदमा

हिमाचल: 20 करोड़ रु की ऋण धोखाधड़ी में कांगड़ा सहकारी बैंक के अधिकारियों व व्यवसायी के खिलाफ मुकदमा

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 06:22 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 6:22 pm IST

शिमला, नौ जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भारतीय रिजर्ब बैंक (आरबीआई) के नियमों का उल्लंघन करके एक व्यवसायी को 20 करोड़ रुपये का ऋण देने के आरोप में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (केसीसीबी) के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया है।

सतर्कता ब्यूरो की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, ‘हिमालय स्नो विलेज’ और ‘होटल लेक पैलेस’ के मालिक युद्ध चंद बैंस को भी मामले में आरोपी बनाया गया है।

आरोप है कि बैंस ने केसीसीबी से कई ऋण लिए और बैंक के अधिकारियों ने अपनी स्वयं की ऋण नीतियों के साथ-साथ आरबीआई और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के दिशानिर्देशों की भी खुलेआम अवहेलना की।

बयान में कहा गया है कि बैंक द्वारा व्यक्ति को सीधे तौर पर कुल 20 करोड़ रुपये दिए गए। मामले की आगे की जांच जारी है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers