शिमला/धर्मशाला: देश के कई राज्यों में कोरोना की लहर फिर लौट रही है। हालात को देखते हुए राज्यों की सरकारों ने ज्यादा संक्रमण वाले शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 12 फरवरी तक बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण और नियंत्रण को लेकर मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच चर्चा हुई। बैठक के दौरा यह फैसला लिया गया है कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेगा।
वहीं, प्रदेश में 1 जनवरी से शीतकालीन छुट्टियों की शुरुआत हो रही है, जो 12 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान भी प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी। हालांकि, इस दौरन भी ऑनलाइन अध्ययन जारी रहेगा।
It has also been decided that winter closing Institutions would remain closed from January 1 to February 12, 2021. However, online studies would continue even during the winter time: State govt https://t.co/TBXzZ43NBQ
— ANI (@ANI) November 23, 2020
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
7 hours ago