शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रेणुका में एक निजी बस खाई में जा गिरी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि नाहन-रेणुका मार्ग पर ददाहू से लगभग छह किलोमीटर पीछे जलाल पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए बस खाई में जा गिरी।
रेणुका से नाहन की ओर आ रही बस ये मीनू कोच की बताई जा रही है। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है। राहत और बचाव कार्य जारी है। बता दें कि रेणुका में 23 नवंबर को मेला खत्म हुआ है। इस मेला के चलते काफी तादाद में पर्यटक और प्रदेश से लोग यहां पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : मप्र में मतदान से 72 घंटे पूर्व 40 शराब फैक्ट्री और 80 गोदाम सील, 456 नाके भी
वहीं शिमला के जुन्गा से दिल्ली लौट रही पर्यटक बस के शिमला-सोलन की सीमा पर खाई में गिर जाने से 18 पर्यटक घायल हो गए। इसमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।