हिमाचल सरकार अनुकंपा आधार पर रोजगार के लंबित मामलों का समाधान करेगी: मुख्यमंत्री |

हिमाचल सरकार अनुकंपा आधार पर रोजगार के लंबित मामलों का समाधान करेगी: मुख्यमंत्री

हिमाचल सरकार अनुकंपा आधार पर रोजगार के लंबित मामलों का समाधान करेगी: मुख्यमंत्री

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 06:26 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 6:26 pm IST

शिमला, 24 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को अधिकारियों को अनुकंपा के आधार पर रोजगार के लिए एक व्यापक नीति तैयार करने का निर्देश दिया और कहा कि उनकी सरकार सभी लंबित मामलों को निपटाने का इरादा रखती है।

एक बयान में कहा गया कि एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने अधिकारियों से अनुकंपा के आधार पर नौकरी चाहने वाले आवेदकों के विभाग, आयु और शैक्षणिक योग्यता जैसे आंकड़े संकलित कर प्रस्तुत करने को कहा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सेवा के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले लोगों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए “उदार और सहानुभूतिपूर्ण” दृष्टिकोण अपना रही है और उन्होंने अधिकारियों को 10 जनवरी को होने वाली अगली बैठक में अपेक्षित आंकड़े पेश करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार अनुकंपा के आधार पर रोजगार प्रदान करने में विधवाओं और अनाथों को वरीयता देकर आश्रितों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिकतम आवेदकों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जाएगा।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers