शिमला, 19 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मादक पदार्थ माफियाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए रविवार को कहा कि मौजूदा सरकार युवाओं के भविष्य को खतरे में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
कांगड़ा जिले के नूरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस ने हाल के महीनों में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया है और उनसे 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मादक पदार्थों की रोकथाम से संबंधित कानून को लागू किया है।
उन्होंने कहा कि यह जनहित की रक्षा के लिए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आदतन अपराधियों को हिरासत में लेने की अनुमति देता है।
मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 30.85 करोड़ रुपये की लागत की सात विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)