शिमला, 12 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा पर ड्रोन देखे जाने संबंधी राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान को ‘अनुचित’ करार देते हुए शनिवार को खारिज कर दिया।
किन्नौर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक नेगी ने सोमवार को कहा था कि किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा पर ड्रोन देखे गए हैं और उनका इस्तेमाल संभवतः निगरानी और जासूसी के लिए किया जा रहा है।
नेगी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्ति करते हुए राज्यपाल ने कहा, ‘आज के दौर में हमारी सीमाओं का अतिक्रमण करने की हिम्मत किसी में नहीं है और अगर कोई ड्रोन दिखता है, तो इसकी सूचना केंद्र सरकार को दी जानी चाहिए। ऐसा बयान अनुचित है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था।’
यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मामला केंद्र से संबंधित है, राज्य सरकार से नहीं।’
राजस्व एवं बागवानी मंत्री ने सोमवार को कहा, ‘शिपकी ला और ऋषिडोगरी दोनों क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है और इन ड्रोन के जरिए निगरानी और जासूसी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।’
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)