हिमाचल: मनाली में शीतकालीन उत्सव के दौरान 19 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या |

हिमाचल: मनाली में शीतकालीन उत्सव के दौरान 19 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या

हिमाचल: मनाली में शीतकालीन उत्सव के दौरान 19 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 03:36 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 3:36 pm IST

शिमला, 23 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मनाली में शीतकालीन उत्सव के दौरान 19 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मरने वाले की पहचान मनाली के वशिष्ठ निवासी दक्ष्य के रूप में हुई है।

यह घटना बुधवार रात मनु रंगशाला के मंच के पीछे हुई, जब सैकड़ों लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बहस के बाद टूटी हुई कांच की बोतल से मृतक के गले पर हमला किया। मृतक का पोस्टमार्टम कर लिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ घायल को सिविल अस्पताल लेकर गई। इसके बाद पुलिस ने पीड़त के परिजनों को सूचना दी।

मृतक के चाचा श्याम लाल ने बुधवार रात मीडिया से बातचीत में कहा था कि यदि बृहस्पतिवार तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे मृतक का शव मनाली चौक पर रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और मनाली के लोग सड़कों पर उतरेंगे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा राखी रंजन

रंजन

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers