रांची : High Court Justice passed away : झारखंड की राजधानी रांची से सुबह-सुबह एक दुखद खबर निकलकर सामने आई और यह खबर सभी को शोक में डूबा कर चली गई। दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस कैलाश प्रसाद देव का रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। आज सुबह 5:20 पर उनका निधन हो गया। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि जस्टिस केपी देव लंबे समय से कैंसर रोग से पीड़ित थे।
High Court Justice passed away : हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने जस्टिस केपी देव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे हम अधिवक्ताओं के बीच से ही जज के पद पर चयनित हुए थे। अधिवक्ताओं के प्रति उनका प्रेम, स्नेह और सम्मान के साथ-साथ युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने और सिखाने की जो जिज्ञासा थी, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, उनका असमय जाना पूरे अधिवक्ता एवं बेंच के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
High Court Justice passed away: उन्होंने बताया है कि दिवंगत न्यायमूर्ति केपी देव का पार्थिव शरीर उनके डोरंडा नेपाल हाउस स्थित आवास पर श्रद्धांजलि के लिए रखा गया है। दोपहर 3:00 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके आवास से झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में लाया जाएगा। इसके बाद अंतिम यात्रा 4: 00 बजे मुक्तिधाम के लिए उच्च न्यायालय से प्रस्थान करेगा. 4:15 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
Follow us on your favorite platform: