असम में छह करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार |

असम में छह करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

असम में छह करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  October 20, 2024 / 02:46 PM IST, Published Date : October 20, 2024/2:46 pm IST

गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (भाषा) असम के कामरूप जिले से करीब छह करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणवज्योति गोस्वामी ने एक बयान में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने अमीनगांव इलाके में अभियान चलाया और शनिवार रात मणिपुर से लाये गये मादक पदार्थ को जब्त कर लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मादक पदार्थ को पड़ोसी राज्य के कांगपोकपी जिले से एक ट्रक में लाया गया था। गुप्त सूचना मिली कि जिस व्यक्ति को मादक पदार्थ सौंपे गए हैं, वह एक ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स’ (एसयूवी) में आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान उसके वाहन से हेरोइन के 49 डिब्बे मिले और उन्हें जब्त कर लिया गया।’’

गोस्वामी ने कहा कि मादक पदार्थ का वजन 637 ग्राम था जिसकी कीमत छह करोड़ रुपये आंकी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद मणिपुर से मादक पदार्थ लाने वाले ट्रक के चालक को चांगसारी में एक पार्किंग स्थल से गिरफ्तार कर लिया। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।’’

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा खारी संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)